यूरोप में पैरेट फीवर के तेजी से फैलाव के बीच WHO ने अलर्ट जारी किया

पैरेट फीवर यूरोप के कई देशों में  तेजी से फैल रही है.

अब तक पैरेट फीवर से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

पैरेट फीवर के लक्षण में सूखी खांसी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, और ठंड लगना शामिल हैं. 

यह बीमारी पक्षियों में पाए जाने वाले एक बैक्टीरिया के कारण होती है. 

ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और जर्मनी  जैसे देशों में अधिकतर मामले  पाए जा रहे हैं.  

WHO ने इससे बचने के लिए पक्षियों को पालने वालों को साफ-सफाई की चेतावनी दी है. 

इस बीमारी से बचने के लिए पिंजरों को साफ रखने और भीड़भाड़ से बचने का सुझाव दिया गया है.