इन देशों में आज भी इस्तेमाल  होते हैं Pager, जानें

पेजर एक छोटा वायरलेस कंम्यूनिकेशन डिवाइस होता है, जिसे बीपर भी कहा जाता है.

1980 और 1990 के दशक में पेजर का खूब इस्तेमाल होता था.

अमेरिका में हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सेक्टर में अभी भी पेजर का सीमित रूप से इस्तेमाल हो रहा है.

जापान के कुछ हिस्सों में हेल्थ सर्विस और जरूरी सेवाओं के लिए पेजर का उपयोग होता है.

ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस में अभी भी हजारों पेजर डिवाइस इस्तेमाल में हैं.

कनाडा में भी हेल्थ सर्विस, इमरजेंसी सर्विस और रिमोट एरिया में पेजर का उपयोग हो रहा है.

स्विट्जरलैंड में अस्पताल और कुछ इंडस्ट्रीज में पेजर का उपयोग किया  जा रहा है.