महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, 800 रु प्रति किलो आटा, 900 रु किलो तेल
पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट में फंसा हुआ है और चीन के कर्ज तले दबा हुआ है.
सरकार को IMF से बेलआउट पैकेज के लिए कठिन शर्तों का सामना करना पड़ रहा है.
आटा 800 रुपये प्रति किलो और तेल 900 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
एक रोटी के लिए पाकिस्तानियों को लगभग 25 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
पाकिस्तानी रुपये की मूल्य में जबरदस्त गिरावट आ रही है.
बावजूद इसके, पाकिस्तान ने रक्षा बजट में 15 फीसदी का
इजाफा किया है.
कर्ज की भरपाई में सबसे ज्यादा पैसा जा रहा है, लगभग 9700 अरब रुपये लोन रीपेमेंट पर खर्च होंगे