पेटीएम के बाद अब कुछ बैंक रडार पर! मनी लॉन्ड्रिंग का शक
पेटीएम की तरह कुछ और पेमेंट बैंकों पर भी एक्शन हो सकता है.
FIU ने 50,000 अकाउंट्स की पहचान की जिनमें KYC वेरिफिकेशन नहीं हुआ है.
इन अकाउंटों में मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध लेनदेन होने की
आशंका है.
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर KYC उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगाए थे.
30,000 अन्य पेमेंट बैंक खातों की जांच की जा रही है.
FIU 31 मार्च तक एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.
PMLA के तहत, सभी रिपोर्टिंग संस्थाओं को FIU को संदिग्ध लेनदेन की सूचना देनी होगी.