Paytm का नया साउन्डबॉक्स कर देगा सबकी छुट्टी, जानें फीचर्स
पेटीएम ने भारत में एक नया साउंडबॉक्स लॉन्च किया है.
नया साउंडबॉक्स टैप-टू-पे का उपयोग करके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकता है.
इस साउंडबॉक्स की बैटरी लाइफ 10 दिनों की है और इसमें हाई स्पीड 4G नेटवर्क सपोर्ट होता है.
यह डिवाइस पूरी तरह मेड-इन-इंडिया है और भारतीय कंडीशन के मुताबिक डिजाइन किया गया है.
यह साउंडबॉक्स एक NFC रीडर के साथ आता है.
यह साउंडबॉक्स किसी भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या NFC स्मार्टफोन से पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए उपयोगी है.
इस नए साउंडबॉक्स के जरिए पेटीएम का पेमेंट प्रक्रिया और सुरक्षा में और भी बेहतरीन होगी.