China में कमल के पत्तों का मास्क लगाकर क्यों घूम रहे लोग?
चीन में कमल के पत्तों को मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने का नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोग बाइक चलाते, साइकिल चलाते और दौड़ लगाते हुए ऐसे मास्क पहने वीडियो बना रहे हैं.
यह ट्रेंड दक्षिणी चीन के झेजियांग, सिचुआन और फ़ुजियान प्रांतों में देखा जा रहा है.
यूज़र्स इन पत्तों को "धूप से बचने का प्राकृतिक सनस्क्रीन" बताकर कैप्शन दे रहे हैं.
देखने और सांस लेने के लिए पत्तों में छेद, हेलमेट या पट्टियों वाली टोपी का इस्तेमाल किया जाता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक डॉक्टर ने सनटैन से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया.
यूज़र्स इन पत्तों को "धूप से बचने का प्राकृतिक सनस्क्रीन" बताकर कैप्शन दे रहे हैं.