फोन की हो गई Memory Full? खाली करने का आसान है तरीका
फोन में स्टोरेज फुल होने के कारण हैंग होने की समस्या सामने आने लगती है.
इस परेशानी से बचने के लिए आप स्टोरेज को क्लियर करें.
फोटो का गूगल बैकअप लेकर फोन से डेटा डिलीट कर दें.
इससे फोन में स्पेस बन जाएगा.
अनयूज्ड ऐप को फोन से तुरंत डिलीट कर दें.
फोन में डाउनलोड मूवी और म्यूजिक को डिलीट करें ताकि मेमोरी बच जाए.
फोन से कैशे औऱ कूकीज को भी रिमूव कर दें.