प्रधानमंत्री ने अंडरवाटर मेट्रो
का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री ने देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को साल्ट लेक
शहर से जोड़ेगी.
हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन में ट्रेन पानी के अंदर दौड़ेगी.
हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा स्टेशन है.
इस सेक्शन में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत हावड़ा मैदान आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V से कनेक्ट होगा.
यह मेट्रो सिर्फ 45 सेकंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करेगी.
टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं कर सकती.