PM Modi इस दिन जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी का दौरा करेंगे.
इस दौरान वह
पीएम-किसान योजना
की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जो 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की है.
पीएम मोदी 30,000 से अधिक SHG सदस्यों को कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित होने के प्रमाण पत्र देंगे.
ये कृषि सखियां पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में साथी किसानों की मदद करेंगी.
पीएम-किसान योजना 2019 में शुरू की गई थी और इसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं.
अब तक इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं.
इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे.