PNB ने अपने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, हो जाएं सावधान
PNB ने बिना लेन-देन के तीन साल पुराने अकाउंट्स को सस्पेंड करने की चेतावनी जारी की है.
यह कदम अप्रभावी खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया गया है.
बिना किसी नोटिस के, इन खातों को एक महीने के भीतर बंद किया जाएगा.
डीमैट खातों से लिंक्ड अकाउंट्स और कुछ अन्य खातों को बंद
नहीं किया जाएगा.
नाबालिगों के खाते और कुछ
स्कीमों के खातों को भी सस्पेंड
नहीं किया जाएगा.
खाते को सक्रिय करने के लिए जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.
अकाउंट शुरू कराने के लिए केवाईसी करानी होगी.