प्रोटीन सप्लीमेंट हो सकती हैं कई परेशानियां की वजह, हो जाएं सावधान 

जिम जाने वाले लोग प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं, जो बॉडी बनाने में  मदद करता है.

प्रोटीन सप्लीमेंट हानिकारक भी हो सकता है.

भारत में बिकने वाले प्रोटीन सप्लीमेंट  जहरीले होते हैं और कई में  कीटनाशक भी होते हैं.

अध्ययनों के अनुसार, भारत में बिकने वाले प्रोटीन सप्लीमेंट में केमिकल  पाए जाते हैं

हाई प्रोटीन सप्लीमेंट से कई सारी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि किडनी की खराबी, मुंहासे, मितली, आदि.

डॉक्टरों की सलाह के बिना प्रोटीन सप्लीमेंट न लें, और सावधानी बरतें.

प्रोटीन सप्लीमेंट के सम्बंध में जागरूकता बढ़ाएं और अपने  खरीदारी में सावधानी बरतें.