इन 7 रूट पर दौड़ेगी 20 कोच वाली Vande Bharat Train

 भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है.

रेलवे बोर्ड की स्टडी में पाया गया कि इन ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी बहुत ज्यादा है और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं.

कई रूट्स पर सीटें हमेशा फुल रहती हैं और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

अब कुछ ट्रेनों को 16 से बढ़ाकर 20 कोच और कुछ को 8 से बढ़ाकर 16 कोच किया जाएगा.

इससे यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी और वेटिंग टिकट की समस्या कम होगी.

20 कोच वाली ट्रेनें मंगलुरु–तिरुवनंतपुरम, सिकंदराबाद–तिरुपति और चेन्नई–तिरुनेलवेली

16 कोच वाली ट्रेनें मदुरै–बेंगलुरु, देवघर–वाराणसी, हावड़ा–राउरकेला और इंदौर–नागपुर के बीच चलेगी.

यात्रियों को ज्यादा सुविधा, आराम और भीड़ से राहत मिलेगी.