Ram Mandir में VVIP के आने से भक्तों को नहीं होगी असुविधा, जानिए सरकार की प्लानिंग
राम मंदिर में वीवीआईपी का दौरा जल्द शुरु होने वाला है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वीवीआईपी के दौरे से भक्तों के न हो कोई दिक्कत.
सीएम योगी ने मंदिर प्रशासन को क्राउड मैनेजमेंट प्लान दिया है.
साथ ही कहा है कि VVIP के लिए दो गेट खोले गए हैं, जरुरत पड़ने पर तीसरा गेट खोल दिया जाए.
योगी ने कहा कि रामभक्तों को करीब से रामलला के दर्शन की व्यवस्था बनाएं.
सीएम योगी ने रामलला के दर्शन करने आ रहे भक्तों के लिए कार्पेट बिछाने के निर्देश दिए.
बता दें कि रामलला की तीन बार आरती होगी जिसमें प्रत्येक आरती में 60 लोगों को पास किया जाएगा.
आरती में शामिल होने के लिए निशुल्क पास दिया जाएगा. लेकिन पहचान बतानी होगी जरूरी.