प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन की तरह सजी अवध नगरी, भव्यता की तस्वीरें मनमोह लेंगी

राम मंदिर को लाइटिंग और फूलों के साथ सजाकर तैयार किया गया है.

मंदिर के मुख्य द्वार पर फूल लगाकर इसकी खूबसूरती को निखारा गया है. 

स्वागत के लिए  मुख्य द्वार पर फूलों से वेलकम नोट लिखा गया है .

राम मंदिर का निर्माण वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा की देखरेख में किया गया है.

राम मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर देवी देवताओं के बनाए गए हैं चित्र.

रामलला के इस मंदिर की उंचाई 161 फीट होगी.

बता दें कि इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे होंगे .