RBI का कोटक बैंक के खिलाफ एक्शन, क्रेडिट कार्ड नहीं जारी कर पाएगा Bank
RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगाई है.
इसके साथ ही RBI ने बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी
बैन लगा दिया है.
बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सभी सेवाएं सुचारू रूप से देना जारी रखेगा.
RBI ने कमियों के समाधान के लिए बैंक पर एक्शन लिया है.
आईटी रिस्क मैनेजमेंट में कमियां भी सामने आई हैं.
बैंक ने अपनी आईटी इन्वेंट्री को मैनेज करने में विफलता दर्ज की है.
RBI ने डेटा सिक्योरिटी की निगरानी में कमी की बात कही है.
RBI के इस एक्शन का शेयरों पर कल असर देखा जा सकता है.