Paytm Payments Bank को RBI से राहत, अब इस तारीख तक मिलेंगी सर्विसेज
RBI ने Paytm Payments Bank को 15 दिन की
मोहलत दी है.
अब 29 फरवरी के बजाय 15 मार्च से सेवाओं पर प्रतिबंध लागू होगा, जिसको लेकर बैंक ने आदेश दिए थे.
15 मार्च तक पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और ग्राहक खातों में लेनदेन जारी रहेंगे.
15 मार्च के बाद कोई भी अन्य जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं होगी.
15 मार्च के बाद भी खाते में रिफंड, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या ब्याज की
अनुमति होगी.
15 मार्च के बाद भी ग्राहक इस अकाउंट से पैसों की निकासी कर सकते हैं.
वॉलेट में जमा रकम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.