रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, RBI ने किया  पहली मोनेटरी पॉलिसी का एलाम 

रिजर्व बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली मोनेटरी  पॉलिसी का ऐलान कर दिया है.

रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.

रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी और बैंक रेट 6.75 फीसदी पर स्थिर  रखा गया है.

आरबीआई की नीति समिति ने  5:1 बहुमत से नीतिगत दर पर  फैसला लिया.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर है.

इंफ्लमैशन रेट को तय लक्ष्य से ऊपर देखा गया है, जो 4 फीसदी है.

वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव और व्यापारिक मार्ग पर चिंता बनी हुई है.

भारतीय रुपये की स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है.