Paytm पर बड़ी कार्रवाई, क्या अब UPI भी हो जाएगी बंद?

RBI ने नोटिस जारी करके Paytm Payment Bank पर किसी प्रकार के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है.

Paytm को मिले नोटिस की मानें तो कुछ समय बाद पेमेंट बैंक की मदद से पेमेंट नहीं होगी.

यह फैसला Paytm की सेवाओं पर भी असर डालेगा, जिसमें फास्टैग भी शामिल है.

यूपीआई पर कोई प्रतिबंध  नहीं है.

आप नॉर्मल यूपीआई कर पाएंगे, लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक की मदद से यूपीआई नहीं हो पाएगी.

अगर आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है तो आप इसका इस्तेमाल नॉर्मल कर पाएंगे.