IC 814 हाईजैक में ये थे आतंकियों  के असली नाम

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814 सोशल मीडिया पर विवादों में है.

यह वेब सीरीज दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है.

आरोप है कि इस वेब सीरीज में अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर  हिंदू रखे गए हैं.

सीरीज में अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के नाम से संदर्भित किया गया है.

सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है कि मुस्लिम अपहरणकर्ताओं के नाम हिंदू नामों से बदल दिए गए हैं.

असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहित अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम, और शाकिर थे.

ये अपहरणकर्ता पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से ताल्लुक रखते थे.