Realme सीरीज ने दमदार फीचर के साथ भारत में ली एंट्री, जानें कीमत
Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं.
सीरीज की शरुआती कीमत 16,999 रुपये है.
फोन में 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6100+ SOC दिया जाएगा.
फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिल रहा है.
यूजर को फोन Navigator Beige और Pioneer Green कलर में मिलेंगे.