Reliance अब मारेगा क्यूक-कॉमर्स में एंट्री, Blinkit को देगा टक्कर
Quick Commerce
स्पेस तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी इस मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है.
Reliance Jio जल्द ही इस मार्केट में रि-एंट्री कर सकता है, शुरुआत में 7-8 शहरों में फोकस करेगी.
कंपनी बाद में अपनी सर्विस को 1000 शहरों तक बढ़ाने का प्लान है.
शुरुआत में दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में सर्विस शुरू होगी.
Jio Mart पहले भी Jio Mart Express सर्विस के जरिए 90 मिनट में सामान डिलीवर करता था.
अब कंपनी 30 मिनट में सामान डिलीवरी करने का टार्गेट रख रही है.
फिलहाल Blinkit का इस मार्केट में 40-45 फीसदी मार्केट शेयर है.