फुल स्पीड से भागने लगेगा SmartPhone, बस चेंज करनी होगी ये Setting
स्मार्टफोन रोज की जरूरत बन गया है. लगभग हर काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है.
कई बार फोन हैंग होने लगता है और स्लो चलने लगता है.
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे.
फोन को हैंग होने से बचाने के लिए वेरिफाइड ऐप का ही इस्तेमाल करें. Play Store या Apple Store की मदद लें.
फोन को रोज रिस्टार्ट करें, इससे डिवाइस रैम फ्री हो जाएगी.
डिवाइस को मेमोरी फुल होते ही खाली करें, और Cache Files से ही करें.
कोशिश करें कि फोन को बार बार चार्ज न करें, इससे बैटरी खराब होती है और हैंग की समस्या आती है.