16 साल में DC के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

IPL के 17वें सीजन में करिश्माई विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ  पंत का कमबैक हुआ है.

पंत ने 15 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की है.  

पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलकर आईपीएल के 100 मैच क्लब में एंट्री ले ली है. 

यह पहली बार है कि एक खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए 100 मैच खेले हैं.

पंत ने अमित मिश्रा के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.

पंत का आईपीएल डेब्यू साल 2016  में हुआ था.

उन्होंने अब तक 2856 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.