इंडोनेशिया में फटा रुआंग ज्वालामुखी, सुनामी अलर्ट जारी 

रुआंग ज्वालामुखी के विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि सुनामी  अलर्ट जारी किया गया.

यह विस्फोट नॉर्थ सुलावेसी प्रांत  में हुआ.

विस्फोट के बाद राख और धुआं स्ट्रैटोस्फेयर तक पहुंचा, जो कि 19 किलोमीटर की ऊंचाई है.

यह ज्वालामुखी 1871 में भी फटा था, जिसके बाद भयानक सुनामी आई थी.

वैज्ञानिकों को चिंता है कि इस बार भी यह ज्वालामुखी समंदर में समा न जाए.

वैज्ञानिकों के अनुसार, इस ज्वालामुखी के विस्फोट की तीव्रता 4 या 5 से ऊपर हो सकती है.

इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखियों की संख्या है.

इस वजह से इसे फटते हुए ज्वालामुखियों का देश भी  कहा जाता है.