स्पेस में फटा रूसीसैटेलाइट, चीन ने अपने स्पेस स्टेशन के लिए बनाया कवच
अंतरिक्ष में पहली बार स्पेस स्टेशन के बाहरी हिस्सों पर कवच लगाया गया.
रूस का पुराना सैटेलाइट फटने से कचरा चीन के स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग की ओर आ रहा था.
चीन ने स्पेस स्टेशन के चारों तरफ कवच लगाने का फैसला किया.
शेनझोऊ-18 मिशन के दो एस्ट्रोनॉट्स ने छह घंटे से अधिक स्पेसवॉक कर कवच लगाया.
कवच का उद्देश्य स्पेस स्टेशन को छोटे-मोटे कचरे से सुरक्षित रखना था.
26 जून को रूसी सैटेलाइट Resurs-P1 ऑर्बिट में फटा, जिससे 100 से ज्यादा टुकड़े बने.
एस्ट्रोनॉट ये गुआंफू और ली गुआंगसू ने मिलकर कवच लगाने का काम किया.