Whatsapp को टक्कर देने आया Samvad, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Samvad ऐप को लेकर DRDO ने हरी झंडी दिखा दी है. 

इस ऐप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है और इसे CDoT द्वारा तैयार किया गया है. 

Samvad ने सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्यूरेंस लेवल  4 को पास किया है. 

इस ऐप के जरिए एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी.

इसका यूज करने के लिए CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा. 

साइनअप के लिए नाम, फोन नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. 

हांलाकि अभी इसे आमलोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है.