जल्द लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल,
सरकार ने दी मंजूरी
सरकार ने सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम को मंजूरी दे दी है.
इस सिस्टम के तहत टोल टैक्स का भुगतान बिना टोल प्लाजा पर रुके ऑटोमैटिक रूप से हो जाएगा.
शुरुआत में FASTag और सैटेलाइट सिस्टम दोनों ऑप्शन के रूप में उपलब्ध होंगे.
सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल नियमों में संशोधन कर सैटेलाइट-आधारित टोल कलेक्शन को शामिल किया.
सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम FASTag की तुलना में अधिक तेज होगा.
20 किलोमीटर तक का सफर फ्री होगा, उसके बाद टोल नियमों के आधार पर चार्ज लिया जाएगा.
FASTag बंद होने पर डबल टोल लिया जाता है, यही नियम सैटेलाइट सिस्टम पर भी लागू होगा.
बिना GPS वाली गाड़ियों से सैटेलाइट सिस्टम के तहत दोगुना टोल वसूला जाएगा.
यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि FASTag पूरी तरह से खत्म
होगा या नहीं.