दिन में सोने से हो सकती है ये बीमारी

दिन में ज्यादा नींद महसूस होने से डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है.

डिमेंशिया में याददाश्त में कमी, भ्रम की स्थिति, पर्सनालिटी में बदलाव, और डेली रुटीन में दिक्कतें आती हैं.

डिमेंशिया से मस्तिष्क की कोशिकाओं के खराब होने से होता है.

डिमेंशिया दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला न्यूरोलॉजिकल  डिसऑर्डर है.

दिन में बहुत ज्यादा नींद महसूस करने वाले 35.5% प्रतिभागियों में MCR सिंड्रोम पाया गया.

जर्नल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी में खराब नींद और डिमेंशिया के बीच कनेक्शन पाया गया.

दिन में सोने से डिमेंशिया के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.