गर्मी से खराब हो सकता है आपका फोन, बरतें ये सावधानियां
देश में लगातार गर्मी का प्रकोप
बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में
स्मार्टफोन
चार्ज औऱ यूज करना दोनों मुश्किल हो गया है.
जहां कुछ फोन स्लो चार्ज हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों के फ़ोन चार्ज नहीं हो रहे हैं.
फोन को गर्मी से बचाने के लिए फ़ोन को हमेशा कवर हटाकर Charge करें ताकि फ़ोन में हीट ट्रैप न हो.
Smartphone में Wireless चार्जिंग की जगह Wired चार्जिंग का इस्तेमाल करें.
अगर फ़ोन पुराना है तो उसकी Battery भी ख़राब हो सकती है जिस वजह फ़ोन गर्म हो सकता है.
Slow Charge होता है इशके लिए हमेशा कंपनी के चार्जर से फ़ोन को चार्ज करें.