जल्द महंगे हो सकते हैं आपके स्मार्टफोन

आने वाले समय में नए स्मार्टफोन खरीदना महंगा हो सकता है, जिसकी वजह टैक्स नहीं बल्कि AI की बढ़ती मांग है.

दुनियाभर में AI सिस्टम्स और डेटा सेंटर्स के लिए भारी मात्रा में RAM की जरूरत बढ़ गई है.

Google, Microsoft और OpenAI जैसी कंपनियां हाई-क्वालिटी मेमोरी खरीद रही हैं.

मेमोरी निर्माता कंपनियां अब आम मोबाइल यूजर्स की बजाय AI और एंटरप्राइज ग्राहकों पर  फोकस कर रही हैं.

Micron, Samsung और SK Hynix जैसी कंपनियां कंज्यूमर RAM की जगह एडवांस HBM पर ध्यान दे रही हैं.

इसकी वजह से स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली RAM की सप्लाई घट रही है और कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.

बाजार में कुछ फोन पहले से ज्यादा कीमत पर बिकने लगे हैं और हाई-RAM वेरिएंट्स की कमी दिख रही है.