Smartphone में वायरस ऐसे ले सकता है एंट्री, ये मिस्टेक करने से बचें
स्मार्टफोन का यूज हर कोई करता है, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से फोन में वायरस आ सकते हैं.
अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
इसकी वजह से डिवाइस में वायरस इंस्टॉल हो सकता है.
संदिग्ध साइट पर भूलकर भी विजिट न करें. इससे डिवाइस में वायरस आ सकते हैं.
अगर कोई ऐप Play Store और Apple Store पर नहीं है तो थर्ड पार्टी ऐप की मदद न लें.
किसी होटल में जाकर फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट न करें, इससे वायरस आ सकता है.
अगर किसी वजह से वायरस आ गया है तो Anti Virus की मदद से निकाल सकते हैं.