स्पेस टूरिज्म जल्द इंसानों के लिए होगा सच्चाई, जानिए कितना होगा खर्चा
अब लोग स्पेस ट्रैवल की संभावना को विचारने लगे हैं.
स्पेस ट्रैवल का मतलब अंतरिक्ष में घूमने का है, यह एक नया
औराधुनिक यात्रा अनुभव है.
स्पेस टूरिज्म कंपनियां मनोरंजन के लिए अंतरिक्ष यात्रा का आयोजन कर रही हैं.
स्पेस ट्रैवल के लिए विभिन्न कंपनियों ने यात्रा का आयोजन किया है.
पहले स्पेस यात्रा केवल वैज्ञानिकों के लिए होती थी, लेकिन अब इंसान भी इसका आनंद ले सकते हैं.
इस यात्रा का खर्च अत्यधिक होता है जिसमें अनेक कारणों को ध्यान में
रखा जाता है.
कुछ कंपनियों की टिकट की कीमतें 2 करोड़ रुपए से शुरू होती हैं.
स्पेस ट्रैवल नए और प्रोग्रेसिव यात्रा
का अनुभव है.