स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर चौथी बार जीता यूरो कप
स्पेन ने यूरो 2024 फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार
यूरो कप जीता.
स्पेन ने इससे पहले 1964, 2008, और 2012 में यूरो कप जीता था, जिससे वह सबसे सफल टीम बन गई है.
जर्मनी तीन टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर है.
इंग्लैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा, लेकिन 2020 में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था.
फाइनल के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, जबकि स्पेन का बॉल पजेशन 66% था.
86वें मिनट में स्पेन के मिकेल ओयारजाबल ने निर्णायक गोल किया, जिसमें असिस्ट मार्क कुकुरेला ने किया.
सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को और स्पेन ने फ्रांस को हराया था.