दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट की सफल लॉन्चिंग, चेन्नई की इस कंपनी ने बनाया

दुनिया के पहले 3D प्रिंटेड रॉकेट अग्निबाण की सफल लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से की गई.

चेन्नई की निजी स्पेस कंपनी  अग्निकुल कॉसमॉस ने इस  रॉकेट को तैयार किया है.

अग्निबाण सिंगल स्टेज का रॉकेट है, जिसके इंजन का नाम अग्निलेट है.

यह 6 किलोन्यूटन की ताकत पैदा करने वाला सेमी-क्रायोजेनिक इंजन है.

अग्निबाण ने पारंपरिक गाइड रेल से नहीं, बल्कि वर्टिकल लिफ्ट  ऑफ किया है.

यह एक सबऑर्बिटल मिशन है, जो ऑटोपॉयलट, नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम की जांच करेगा.

ISRO ने अग्निकुल की मदद करते हुए श्रीहरिकोटा में एक अलग  लॉन्च पैड तैयार किया.

आनंद महिंद्रा ने अग्निकुल कॉसमॉस की फंडिंग की है, जिसमें उन्होंने करीब 80.43 करोड़ रुपए का निवेश किया.