गर्मियों में बनाएं 5 तरह के रायते, रहेंगे कूल-कूल

गर्मी के मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है.

इसके साथ ही बॉडी को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग फूड्स का भी सेवन करना चाहिए. 

आप गर्मी में कूल-कूल रहने के लिए कई प्रकार के रायते का सेवन कर सकते हैं. 

दही पेट और शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखेगा. 

खीरा का रायता- खीरा पानी से भी भरपूर होता है

लौकी का रायता- लौकी शरीर को ठंडक देगी

पुदीना का रायता या छाछ- पुदीना भी एक अच्छा ऑप्शन है

अनार का रायता- यह काफी पौष्टिक होता है

मिक्स फ्रूट्स का रायता