अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से Sunil Chhetri हुए रिटायर, जानें करियर के सुनहरे पल
सुनील छेत्री ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला.
छेत्री का अंतर्राष्ट्रीय करियर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू
से शुरू हुआ.
पहले मैच में सुनील छेत्री ने गोल किया था, लेकिन आखिरी मैच में यह कारनामा नहीं दोहरा सके.
2008 में ताजिकिस्तान के खिलाफ एएफसी चैलेंज कप के फाइनल में छेत्री ने हैट्रिक जमाई.
2012 में नेहरू कप फाइनल में कैमरून को हराकर भारतीय टीम
ने जीत की हासिल.
2017 में छेत्री की कप्तानी में भारतीय टीम 13 मैचों तक अजेय रही.
2018 में छेत्री ने इंटरकांटिनेंटल कप में चीनी ताइपे के खिलाफ हैट्रिक जमाई.
2023 तक सुनील छेत्री मेसी और रोनाल्डो के बाद तीसरे हाइएस्ट इंटरनेशनल गोल स्कोरर हैं.