ISS पर मिला सुपरबग, एस्ट्रोनॉट्स पर हो सकता है ये असर

ISS पर एंटेरोबैक्टर बुगन्डेंसिस नामक सुपरबग मिला है, जो मौजूदा बैक्टीरियल दवाओं से प्रतिरोधी है.

यह बैक्टीरिया धरती पर मिट्टी, गंदे पानी और इंसानी आंत में पाया जाता है.

ISS में अब तक बुगन्डेंसिस के 13 स्टेन्स मिल चुके हैं, जो तेजी से म्यूटेट  हो रहे हैं.

नासा ने अभी तक इस सुपरबग को हैंडल करने के उपायों पर कोई कमेंट नहीं किया है.

1968 में अपोलो 7 मिशन के दौरान एस्ट्रोनॉट्स बीमार हुए थे, जिससे स्पेस में बीमारियों का खतरा उजागर हुआ.

अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स ज्यादा बीमार पड़ते हैं, हालांकि स्पेस में जाने से पहले उन्हें भारी ट्रेनिंग दी जाती है.

सुपरबग धरती से ISS तक क्रू या रॉकेट के जरिए पहुंचा है.