BB 19: तान्या मित्तल के पिता क्या काम करते हैं? हो गया खुलासा
शो में गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने तान्या से उनके पिता के काम के बारे में बार-बार सवाल किए.
शो के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से उनके पिता के बिजनेस और लाइफस्टाइल के बारे में पूंछा.
तान्या ने जवाब देते हुए बताया कि उनके परिवार के दिल्ली-एनसीआर में पांच-छह घर और कई ऑफिस हैं.
वहीं तान्या ने बताया कि उनके पास दिल्ली, साउथ दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में प्रॉपर्टी हैं.
तान्या ने अपने पिता के बारे में बताया कि मेरे पापा जेवर में एक फार्महाउस देख रहे हैं, जहां एक नया हवाई अड्डा बन रहा है.
इसपर गौरव ने पूंछा कि क्या तुम्हारे पिता भी बिल्डर हैं?
तब तान्या इसपर जवाब देते हुए पहली बार खुलकर बताया कि हां पिता का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है.
अगर तान्या के फॅमिली के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनके पिता, भाई, माता और दादा हैं.