MP में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, 11 जिलों में बारिश का अलर्ट
अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन और ट्रफ लाइन के असर से मध्य प्रदेश का मौसम बदल रहा है.
‘मोंथा’ चक्रवात कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है, जो अब एमपी और छत्तीसगढ़ में असर दिखा रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के 11 जिलों श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल और इंदौर में धूल भरी आंधी चल सकती है . यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले दिनों राज्य के सात जिलों में बारिश हुई, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई.
भोपाल का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम होकर 18 से 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि भारी वर्षा से निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से न निकलने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 30 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाके बालाघाट, मंडला और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.