इन चीजों के जूस से मिलेगी फैटी लिवर में राहत

लीवर शरीर के पाचन, मेटाबॉलिज्म और डिटॉक्सिफिकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

दुनिया की 25% आबादी लीवर की बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस, सिरोसस, और फैटी लिवर से ग्रसित है.

फैटी लिवर में लिवर में फैट जमा हो जाता है, जिससे लिवर का काम धीमा हो जाता है.

ऑइली, फ्रुक्टोज और कैलोरी से भरपूर खाद्य पदार्थ फैटी लिवर का मुख्य कारण हैं.

लीवर की बीमारियों का समय पर पता न लगने पर यह जानलेवा हो सकती हैं.

पालक का जूस लिवर में जमा फैट को पिघलाने और डिटॉक्स करने में मदद करता है.

नींबू का रस लीवर को डिटॉक्स करता है और उसके कामकाज को बेहतर बनाता है.

गाजर का जूस बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए से भरपूर होता है, जो लीवर को नुकसान से बचाता है.

चुकंदर का जूस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और खून को साफ कर लीवर को डिटॉक्स करता है.