भारत में मिला सबसे बड़ा सांप का अवशेष, एक टन वजनी था सांप
कच्छ, गुजरात में वासुकी नाग के बड़े फोसिल मिले हैं.
ये फोसिल विशालकाय थे, और उनका वजन करीब 1000 किलोग्राम था.
वासुकी नाग को भगवान शिव का नाग माना जाता है और उन्हें सांपों का राजा कहा जाता है.
इस सांप का शिकार करने की क्षमता थी और इसका आकार आजकल के अजगर के समान था.
वासुकी नाग की आबादी में तापमान बढ़ने से कमी आई.
इसकी रीढ़ की हड्डियों के अध्ययन से पता चला कि उसकी आकृति
वासुकी नाग की थी.
इस सांप का आकार तितानोबोआ के समान था, लेकिन रीढ़ की हड्डियों में थोड़ा अंतर था.
वासुकी नाग के खाने के विषय में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.
इसके आसपास मगरमच्छों और कछुओं के जीवाश्म मिले हैं.