Olympic में इन खिलाड़ियों की बढे़गी इनाम राशि, IOA ने किया ऐलान
ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है.
IOA ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि बढ़ाने का फैसला किया है.
टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड जीतने पर 75 लाख, सिल्वर पर 40 लाख और ब्रॉन्ज पर 25 लाख दिए गए थे.
IOA ओलंपिक में गोल्ड को 1 करोड़, सिल्वर को 75 लाख रुपये और ब्रॉन्ज को 50 लाख रुपये का नकद अवॉर्ड देगा.
IOA चीफ पीटी उषा ने कहा है कि भारत इस बार ओलंपिक में अपने मेडल टैली को डबल डिजिट में ले जाएगा.
पेरिस ओलंपिक में 25 दिनों तक IOA 50 डॉलर प्रतिदिन का भत्ता खिलाड़ियों को देगा.
भारत ने अभी तक ओलंपिक में कुल 35 मेडल जीते हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.