Brunei के सुल्तान के कार कलेक्शन की कीमत इन देशों की GDP से है ज्यादा
ब्रुनेई के सुल्तान अपनी शानो-शौकत और बेशुमार दौलत के लिए
जाने जाते हैं.
सुल्तान हाजी हसनल बोल्कियाह के पास 7000 से अधिक गाड़ियां हैं.
सुल्तान के कार कलेक्शन की कुल कीमत पांच अरब डॉलर से अधिक है.
सुल्तान के पास एक बोइंग 747 प्लेन भी है, जिस पर 989 हजार करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है.
सुल्तान की गाड़ियों और प्राइवेट जेट पर सोने का पानी चढ़ाया गया है.
सुल्तान की गाड़ियों की कीमत दुनिया के पांच छोटे देशों की जीडीपी से भी अधिक है.
इन पांच देशों में मार्शल आइलैंड, पलाऊ, किरिबाती, नाउरू गणराज्य और तुवालू शामिल हैं.