बोत्सवाना में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा, इतनी है कीमत
कनाडा की लुकारा डायमंड कंपनी ने बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा है.
यह हीरा आकार में कलिनन डायमंड के बाद दूसरा सबसे बड़ा है.
इस हीरे की खोज से लुकारा कंपनी के शेयर में 40% का उछाल आया है.
इस हीरे की अनुमानित कीमत 335 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है.
इस हीरे का वजन 2492
कैरेट है.
हीरा बोत्सवाना के करोवी खान में पाया गया है.
इस हीरे को X-Ray ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके
खोजा गया है.