ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक वायरस

1. मारबर्ग वायरस को दुनिया सबसे खतरनाक वायरस माना जाता है. इस वायरस का मृत्यु दर 90 प्रतिशत है.

2. इबोला वायरस का अफ्रीका के विभिन्न देशों के नाम पर है. 

इस वायरस का मृत्यु दर 90  प्रतिशत है और फ्लाइंग फॉक्स के माध्यम से फैलता है. 

3. हांटावायरस से 1950 में कोरियाई युद्ध के दौरान अमरीकी सैनिकों को अपनी चपेट में लिया. 

फेफड़े की बीमारी, बुखार और किडनी की कमजोरी इसके लक्षण हैं. 

4. बर्डफ्लू वायरस मुर्गिओं के संपर्क में आने से फैलता है. इस वायरस की 70 प्रतिशत मौत की दर है.

5. लासा वायरस चूहों के माध्यम  से फैलता है. पश्चिमी अफ्रीका में 15 प्रतिशत चूहे वायरस से अफेक्टेड हैं.