ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल, कई लोगों की सालाना आय से ज्यादा है फीस
देहरादून का द दून स्कूल भारत के सबसे प्रतिष्ठित बोर्डिंग
स्कूलों में से एक है.
द दून स्कूल की सालाने फीस 10 लाख 25 हजार रुपये है.
इकोले मोंडियन वर्ल्ड स्कूल, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है.
इकोले मोंडियन वर्ल्ड स्कूल की सालाने फीस 10 लाख 90 हजार
रुपये है.
ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल लड़कों के लिए एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल है, जो कठोर अनुशासन के लिए जाना जाता है.
सिंधिया स्कूल की सालाने फीस 12 लाख रुपये है.
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी अपनी खूबसूरत पहाड़ी सेटिंग और व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए जाना जाता है.
वुडस्टॉक स्कूल की सालाने फीस 16 लाख रुपये है.
मेयो कॉलेज, अजमेर ऐतिहासिक स्कूल अपनी समृद्ध परंपराओं और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है.
मेयो कॉलेज की सालाने फीस 6 लाख 50 हजार रुपये है.