ये हैं भारत की सबसे लंबी नदियां, जानें कौन सी है सबसे बड़ी

भारत देश में कई सारी नदियां बहती हैं, कुछ छोटी तो कुछ बड़ी हैं.

देश में सबसे लंबी नदी गंगा है जिसकी लंबाई तकरीबन 2525km है. 

दक्षिण नदी के नाम से मशहूर गोदावरी 1,450km लंबी है. 

भारत की तीसरी सबसे लंबी नदी कृष्णा नदी है जिसकी कुल लंबाई 1400km है. 

लिस्ट में अगला नाम है यमुना नदी का जिसकी लंबाई 1376km है और ये चौथी लंबी नदी है. 

रेवा, नर्बदा के नाम से जाने जानी वाली नर्मदा की लंबाई 1312km है. 

सिंधु नदी की कुल लंबाई करीब 3120km है लेकिन भारत में फैली इस नदी की लंबाई 1114km है.