ये हैं IPL के सबसे शर्मनाक रिकार्ड्स 

IPL २०२४ की शुरुवात 22 मार्च से   होगी. पहला मैच CSK और RCB  के बीच खेला जाएगा. 

ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी वाली RCB 2017 में KKR के खिलाफ 49 रनों  पर ही सिमट गई थी.  

2014 में KKR के कप्तान गौतम गंभीर लगातर तीन पारियों में 0 पर  आउट हो गए थे. 

मुंबई इंडियंस ने IPL 2017 में दिल्ली को एक मैच में 146 रन से हराया था. 

बेसिल थम्पी ने IPL 2018 में RCB  के खिलाफ एक मैच में 70 रन  कन्सीड किए थे. 

डेक्कन चार्जेर्स ने IPL २००८ में KKR के खिलाफ एक मैच में 15 वाइड के साथ 28 एक्स्ट्रास किए थे. 

राजस्थान रॉयल्स ने RCB के खिलाफ  एक मैच के पॉवरप्ले में केवल 14  रन ही बनाए थे.