दांतों का पीलापन हटाएंगे ये घरेलू उपाय

पीले दांत न केवल दिखने में खराब लगते हैं बल्कि दांतों को कमजोर भी बनाते हैं.

कॉफी, चाय, तंबाखू और प्लाक के जमने से दांत पीले पड़ जाते हैं

दांतों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से ब्रश करना जरूरी है.

बेकिंग सोडा: प्लाक हटाता है और दांतों को चमकाता है.

संतरे का छिलका: दांतों के दाग  हटाता है.

एप्पल साइडर विनेगर: दांतों को सफेद करता है और कीटाणुओं को मारता है.

अमरूद और नीम के पत्ते: मुंह की बदबू दूर करते हैं और दांतों को  साफ करते हैं.

इन उपायों को बहुत अधिक इस्तेमाल करने से दांतों को नुकसान  हो सकता है.