IPL 2025 में अनकैप्ड प्लेयर रूल के तहत रिटेन हो सकते हैं ये खिलाड़ी

सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक IPL 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी है.

इस सीजन अनकैप्ड प्लेयर रूल के तहत कई अनुभवी खिलाड़ियों को अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया जा सकता है.

एमएस धोनी ने 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, इसलिए CSK उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर रिटेन कर सकती है.

मोहित शर्मा 2015 के बाद भारतीय टीम में नहीं लौटे हैं और GT उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर रिटेन कर सकती है.

संदीप शर्मा ने 2015 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है; RR उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है.

अमित मिश्रा ने 2017 के बाद भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है, LSG अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेम तकर सकती है.

पीयूष चावला और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों पर टीमों का विशेष ध्यान रहेगा.